Ranchi : बोकारो जिला के गोमिया थाना अंतर्गत लुगुबुरु पहाड़ के जंगल में सुरक्षबलों और भाकपा माओवादी 25 लाख का ईनामी बीर सेन दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है। यह कार्रवाई बुधवार अहले सुबह की बतायी जा रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. दोनों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं. इस मुठभेड़ में कोबरा-209 का जवान गंभीर रूप से घायल है। सुरक्षबलों द्वारा इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान अभी भी जारी है और पुलिस अन्य संभावित नक्सलियों की तलाश कर रही है।
खुफिया सूचना पर सर्च अभियान किया गया था शुरू
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया गया। इस दौरान, सुबह लगभग छह बजे पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है।
Also Read : पटना हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा टला, पायलट की सूझबूझ से बची 173 यात्रियों की जान
Also Read : रांची समेत छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी