Johar live desk: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एल्विश यादव की याचिका को खारिज कर दिया है। एल्विश ने नोएडा में रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के जहर से जुड़े मामले में याचिका दाखिल की थी। एल्विश ने याचिका में अपने खिलाफ दाखिल चार्जशीट और समन को रद्द करने की कोर्ट से मांग की थी।
क्या है पूरा मामला?
3 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 49 में यूट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी। पीएफए आर्गनाईजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आईपीसी की धारा 289, 284, 120-B, Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act की धारा 8, 30, 22, 32, 29 और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 51, 9, 39, 50, 49, 48ए में एफआईआर दर्ज हुई थी।
सभी पर रेव पार्टी में ड्रग्स, स्नेक वेनम के प्रयोग व जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाने का आरोप लगा था। एल्विश ने विवेचना के बाद कोर्ट में दायर चार्जशीट को रद्द करने की मांग की थी। जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की सिंगल बेंच ने याचिका को खारिज कर दिया था।
एल्विश यादव कौन हैं?
एल्विश यादव का असली नाम सिद्धार्थ यादव है। वह एक भारतीय यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और रियलिटी टीवी स्टार हैं। वह कॉमेडी, रोस्टिंग कंटेंट और व्लॉग्स के लिए यूट्यूबर पर प्रसिद्ध हैं। उनका जन्म 14 सितंबर 1997 को गुरुग्राम, हरियाणा में एक हिंदू अहीर परिवार में हुआ था। वह बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (2023) के विजेता के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आए। वह अक्सर विवादों में भी रहते हैं।
एल्विश अपने हरियाणवी स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनके सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोअर्स हैं। नोएडा में रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के जहर से जुड़ा मामला सामने आने के बाद एल्विश काफी सुर्खियों में रहे थे।
Also read: सीजफायर के बाद भी सिंधु जल संधि रहेगी स्थगित…
Also read: प्रशासन की एक अपील पर उमड़ी भारी भीड़…