Johar Live Desk : अमेरिका में राजनीतिक बदलाव की अटकलों के बीच टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ के गठन की घोषणा की है। यह फैसला उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर चलाए गए एक पोल के बाद लिया, जिसमें 12 लाख से ज्यादा यूजर्स ने दो-दलीय व्यवस्था से आजादी की मांग की थी।
एलन मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा, “2:1 के अंतर से आपने नया राजनीतिक दल चाहा और आपको मिलेगा! आज अमेरिका पार्टी बनाई जा रही है ताकि आपकी आजादी आपको लौटाई जा सके।” यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद बढ़ रहा है। पहले ट्रंप के करीबी रहे मस्क ने हाल ही में ट्रंप के महंगे बिल की कड़ी आलोचना की थी। ट्रंप ने मस्क को धमकी दी है कि वे उनकी कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी बंद कर सकते हैं और अमेरिका से निर्वासित करने पर भी विचार कर सकते हैं।
🇺🇸🇺🇸🇺🇸 AMERICA 🇺🇸🇺🇸🇺🇸
— Elon Musk (@elonmusk) July 5, 2025
By a factor of 2 to 1, you want a new political party and you shall have it!
When it comes to bankrupting our country with waste & graft, we live in a one-party system, not a democracy.
Today, the America Party is formed to give you back your freedom. https://t.co/9K8AD04QQN
— Elon Musk (@elonmusk) July 5, 2025
मस्क ने बताया है कि उनकी नई पार्टी राजनीतिक स्वतंत्रता, शासन कुशलता और टेक्नोलॉजी आधारित सरकार पर ध्यान देगी। यह पार्टी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों प्रमुख दलों की विफलताओं को चुनौती देगी। रिपब्लिकन पार्टी को चिंता है कि मस्क के प्रभाव और धनबल से वे 2026 के मिड-टर्म चुनावों में कमजोर पड़ सकते हैं। फिलहाल मस्क ने पार्टी के विस्तृत एजेंडे का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनका उद्देश्य सिस्टम से आजादी दिलाना है।
Also Read : पटना में मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, कई इलाकों में रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध
Also Read : झारखंड में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, 13 जिलों में अलर्ट जारी
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 06 JULY 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल