Ramgarh : रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के परसाडीह जंगल में गुरुवार की सुबह एक मां हाथी और उसका बच्चा 25 फीट गहरे कुएं में गिर गए। घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे।
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मां और बच्चा दोनों जीवित हैं। जेसीबी मशीन और अन्य उपकरणों की मदद से उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है। कुएं में पानी कम होने के कारण दोनों की जान बच गई, लेकिन गहराई के कारण वे खुद बाहर नहीं निकल पा रहे। वन विभाग ने ग्रामीणों से भीड़ से बचने और रेस्क्यू में सहयोग करने की अपील की है।
कैसे हुई घटना?
ग्रामीणों के अनुसार, यह कुआं दीनाराम मांझी की जमीन पर मनरेगा योजना के तहत खोदा गया है। इसकी गहराई करीब 25 फीट है और चारों ओर घनी झाड़ियां हैं, जिसके कारण कुआं दिखाई नहीं देता। मां हाथी और बच्चा इन झाड़ियों के बीच कुएं में गिर गए। कुएं के चारों ओर कोई सुरक्षा दीवार न होने से यह हादसा हुआ।

42 हाथियों का झुंड सक्रिय
गोला वन क्षेत्र में इन दिनों 42 हाथियों का झुंड सक्रिय है। हाल ही में हेसापोड़ा जंगल में तीन हाथी बच्चों का जन्म हुआ था। जंगल और गांवों के आसपास हाथियों की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत और उत्सुकता का माहौल है। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।
ग्रामीणों की मांग
स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से जंगल के किनारे बने सभी कुओं को सुरक्षित करने की मांग की है। उनका कहना है कि कुएं के चारों ओर सुरक्षा दीवार न होने से यह हादसा हुआ। अगर सावधानी नहीं बरती गई, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।