Patna : बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के पूरा होने तक चुनाव से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों के तबादले पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश चुनाव आयोग के निर्देश पर जारी किया गया है।
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय महत्व का है और इसे सबसे पहले बिहार में लागू किया जा रहा है। इसलिए इससे जुड़े सभी कर्मियों की शत-प्रतिशत उपलब्धता जरूरी है।
SIR में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ की अहम भूमिका होती है। इन पदों पर शिक्षक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सचिव, कचहरी सचिव और टोला सेवक कार्यरत हैं।
मुख्य सचिव ने साफ कहा है कि इन सभी कर्मियों का तबादला नहीं किया जाए और इनके विभागीय कार्यों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह कदम बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत उठाया गया है।
Also Read : माओवादी 20 जुलाई से 3 अगस्त तक झारखंड में करेंगे स्मृति सभा, 3 को बंद का ऐलान
Also Read : बेखौफ अपराधियों का तांडव, चावल कारोबारी को मा’री गो’ली, हालत नाजुक
Also Read : माओवादी 20 जुलाई से 3 अगस्त तक झारखंड में करेंगे स्मृति सभा, 3 को बंद का ऐलान