Patna : पटना में शिक्षक अभ्यर्थी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि TRE-4 से पहले STET परीक्षा आयोजित की जाए। इस मांग पर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगले 8 से 10 दिनों में इस पर अहम फैसला लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री का बयान
मंत्री सुनील कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अभ्यर्थियों की मांग पर विचार चल रहा है। जल्द ही STET और TRE-4 की परीक्षा आयोजित की जा सकती है। दोनों विकल्पों पर विचार किया जा रहा है कि STET को TRE-4 से पहले कराया जाए या TRE-5 से पहले।” उन्होंने यह भी बताया कि TRE-4 के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।
TRE-5 का इंतजार
शिक्षा मंत्री ने बताया कि TRE-4 की अधियाचन जल्द ही बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेजी जाएगी, जिसके बाद हजारों शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि TRE-5 की परीक्षा विधानसभा चुनाव के बाद होगी, जिसमें TRE-4 से भी ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी।
पारदर्शी भर्ती की बात
मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग अब तक 2.5 लाख शिक्षकों की भर्ती कर चुका है और यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भर्तियां केवल मेरिट के आधार पर होती हैं और किसी भी तरह की गड़बड़ी या पक्षपात की कोई गुंजाइश नहीं है।
Also Read : पितृपक्ष 2025 : गया में श्रद्धालुओं के लिए BSTDC के विशेष यात्रा पैकेज और ऑनलाइन पिंडदान की सुविधा