Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। धवन को गुरुवार को ईडी के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी जल्द ही ईडी दफ्तर पहुंचने वाले हैं।
Former Indian cricketer Shikhar Dhawan summoned by ED for questioning in illegal betting app linked money laundering case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2025
ED ने हाल के महीनों में ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स जैसे 1xBet, Fairplay, Parimatch और Lotus365 के खिलाफ अपनी जांच तेज कर दी है। इन प्लेटफॉर्म्स के लिए फिल्मी हस्तियों और क्रिकेटरों द्वारा किए जा रहे विज्ञापनों पर भी एजेंसी की नजर है। इससे पहले, ईडी ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह से भी इस मामले में पूछताछ की थी।
शिखर धवन का नाम तब चर्चा में आया, जब उनकी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसके आधार पर उनका संबंध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स से जोड़ा जा रहा है। ED ने धवन को अपनी प्रचार गतिविधियों में भूमिका स्पष्ट करने और जांच में सहयोग करने के लिए बुलाया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Also Read : भारत को छोड़ पूरी दुनिया में 5 अक्टूबर को मनाया जाता है शिक्षक दिवस… जानिए क्यों