Ranchi : जोन्हा जलप्रपात में बह गए डीपीएस स्कूल रांची के म्यूजिक टीचर माइकल घोष का शव 24 दिन बाद रविवार सुबह झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। उनका शव फॉल से करीब चार किलोमीटर दूर बरामद किया गया।
गौरतलब है कि 19 जून को माइकल घोष जोन्हा जलप्रपात पर फोटो खिंचवाते समय फिसलकर पानी में बह गए थे। घटना के बाद से ही प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम उनकी खोजबीन में लगी हुई थी। लेकिन, भारी बारिश और जोन्हा फॉल में उफान के कारण खोजबीन में लगातार बाधाएं आ रही थीं। थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि शव की खोज के लिए लगातार दो दिन तक ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया। साथ ही करीब 10 किलोमीटर दूर तक नदी में तलाशी अभियान चलाया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस अभियान में प्रशासन की मदद की।
शनिवार को भी कोई सुराग नहीं मिल पाया था, लेकिन रविवार सुबह ग्रामीणों को झाड़ी में एक शव फंसा हुआ मिला। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान माइकल घोष के रूप में की गई।
Also Read : बिहार को बुलेट ट्रेन की सौगात, दिल्ली से हावड़ा तक हाई-स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट में पटना भी शामिल
Also Read : बिहार में सरकारी बसों में ई-टिकटिंग सेवा शुरू, यात्रा होगी और सुविधाजनक