Ranchi : बालसिरिंग पुल के पास बीते 7 मई को हुए दोहरा हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस हत्या में पुलिस ने आरोपी दिपेश कांडीर को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी दिपेश युवती का प्रेमी है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना पर आरोपी को खूंटी से पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रेमिका के साथ हुए दुष्कर्म का बदला लेने के लिए हत्या की योजना बनी थी। हत्या से पूर्व युवती ने खुदिया मुंडा को मिलने के बहाने रांची बुलाया था। हालांकि, इस मामले में दुष्कर्मी युवक खुदिया के साथ एक निर्दोष युवक लुका मुंडा भी मारा गया।
बेहरमी से हुई थी दोनों युवक की हत्या
धुर्वा पुलिस ने बालसिरिंग पुल के पास से अज्ञात दो युवकों की बॉडी को देर रात बरामद किया था। दोनों युवक नाबालिग थे और अपने चाचा के देहांत की सूचना देने रांची पहुंचे थे। हत्या के तीन दिन बाद दोनों युवकों की पहचान खूंटी निवासी खुदिया मुंडा और लुका मुंडा के रुप में हुई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की और हत्या के आरोपी दिपेश कांडीर को खूंटी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Also Read : पटना एयरपोर्ट पर युवक के बैग में मिला जिंदा कारतूस
Also Read : बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटी