Jamshedpur: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी के आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला थाने पहुंचते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पहले पक्ष की एक महिला ने आरोप लगाया है कि गुरुवार को शंकरपुर कबीर मंदिर के पास मिहिर गोप, मनोज नायक, दिलीप गोप, अभिमन्यु गोप और एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर आए। महिला का कहना है कि इन लोगों ने गाली-गलौज की, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और छेड़खानी भी की।
वहीं, दूसरे पक्ष द्वारा दर्ज प्राथमिकी में शायम गोप, सुषमा गोप, शायम की मां और उसका भाई टिंकू गोप को आरोपी बनाया गया है। उनके अनुसार, गुरुवार सुबह 9 बजे चांदनी चौक स्थित आवास पर पहुंचकर पहले पक्ष ने गाली-गलौज की, मारपीट की और अभद्रता की।
परसुडीह थाना प्रभारी का कहना है कि यह एक ही परिवार का आपसी विवाद है, जो मामूली बात से शुरू होकर इस स्तर तक पहुंच गया। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है। फिलहाल मामले की तहकीकात जारी है।
Also read:साउथ स्टार विजय देवरकोंडा अस्पताल में भर्ती, डेंगू के चलते बिगड़ी तबीयत