Bokaro (Manoj Sharma) : बोकारो रैयती अधिकार प्रदर्शन के बैनर तले सोमवार को सैकड़ों विस्थापितों ने DC कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन विस्थापितों के लंबे समय से लंबित अधिकारों की मांग को लेकर आयोजित किया गया। विस्थापित गांवों को अभी तक पंचायत का दर्जा नहीं मिला है, जिसके कारण वे लंबे समय से आंदोलनरत हैं।
इस प्रदर्शन को और बल मिला जब बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह और झामुमो के नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया। प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत में विधायक श्वेता सिंह ने कहा, “63 वर्षों से विस्थापित अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सेल प्रबंधन ने विस्थापितों की जमीन विस्तारीकरण के लिए ली थी, लेकिन वादे के मुताबिक 10 मिलियन टन उत्पादन बढ़ाने में विफल रहा। न तो सेटलमेंट हुआ और न ही उनकी मांगें पूरी हुईं। अगर सेटलमेंट नहीं होता, तो इसे पूरा करना होगा, वरना यह आंदोलन और तेज होगा और हम जीत हासिल करेंगे।”

वहीं, झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा, “स्थानीय प्रशासन सरकार को गुमराह कर रहा है। हम सरकार को वास्तविक स्थिति से अवगत कराएंगे और विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन को और तेज करेंगे।”
Also Read : नेपाल-भारत डॉक्टर्स फोरम के अध्यक्ष ने की भारत से हस्तक्षेप की अपील, मधेशी मुद्दे पर जताई चिंता