
Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से पटना के होटल मौर्या में मुलाकात की। यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले NDA के भीतर सीट बंटवारे को लेकर जारी सस्पेंस के बीच काफी अहम मानी जा रही है।
सीट बंटवारे को लेकर पेच
NDA में शामिल दलों – चिराग पासवान (लोजपा-रामविलास), जीतनराम मांझी (हम) और उपेंद्र कुशवाहा (आरएलएसपी) – के साथ सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। ऐसे में नीतीश कुमार चाहते हैं कि बीजेपी ही छोटे दलों से बातचीत करे, जबकि जेडीयू केवल बीजेपी से सीधे बात करना चाहती है।
अमित शाह का बिहार दौरा
अमित शाह बुधवार रात पटना पहुंचे थे। गुरुवार को वह डेहरी और बेगूसराय में 20 जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान वे भाजपा की चुनावी रणनीति, मुद्दों और विपक्ष पर हमले की दिशा तय करेंगे।
जेपी नड्डा भी बिहार में सक्रिय
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज बिहार के दौरे पर हैं। पटना में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद वह सारण जाएंगे। इससे पहले पांच दिन पहले नड्डा कोर कमिटी की बैठक में शामिल होने पटना आए थे, लेकिन उस समय नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी। उस समय से ही गठबंधन में दरार की अटकलें तेज हो गई थीं।
2020 का फॉर्मूला और नया समीकरण
- 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू ने 243 सीटों में से 122-121 सीटों का बंटवारा किया था।
- जेडीयू ने 115 सीटें खुद लड़ी थीं, और अपने कोटे से मांझी की पार्टी को कुछ सीटें दी थीं।
- बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा, और अपने हिस्से से मुकेश सहनी को 11 सीटें दी थीं।
- वहीं चिराग पासवान की लोजपा ने 135 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा, जिससे जेडीयू को नुकसान हुआ था।
Also Read : मेले में चाऊमीन खाने से 35 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार, अस्पताल में भर्ती