Chaibasa : चाइबासा में HIV संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने की घटना के विरोध में धनबाद जिला भाजपा (शहरी एवं ग्रामीण) ने सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री की तुरंत बर्खास्तगी की मांग की।
धरना कार्यक्रम का नेतृत्व धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने किया। उन्होंने बताया कि यह आंदोलन राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था में बढ़ती अव्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ किया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चरमरा चुका है और आम जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
श्रमण राय ने आरोप लगाया कि अस्पतालों में अव्यवस्था बढ़ी है और ठेकेदारों को कमीशन के आधार पर टेंडर दिए जा रहे हैं, जिससे मरीजों को घटिया सामग्री और असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मांग की कि स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर किसी योग्य व्यक्ति को विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाए।

धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए जनहित में ठोस कार्रवाई की मांग की।
Also Read : हरमाड़ा इलाके में डंपर ने मचाई तबाही, 13 लोगों की मौ’त
Also Read : रास्ते की जमीन के वास्ते मरवा डाला नवाब को, एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
Also Read : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पहुंचीं चान्हो अंचल कार्यालय, गायब बीडीओ-सीओ को कारण बताओ नोटिस

