Jamtara: जामताड़ा के उपायुक्त रवि आनंद ने अधिकारियों के साथ लाधना डैम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने लाधना डैम हिल एवं पार्क एरिया सहित पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने डैम क्षेत्र के हिल एवं पार्क एरिया में झाड़ियों आदि की साफ सफाई करने के लिए इच्छा की अभिव्यक्ति निकालने का निर्देश दिया। शुक्रवार को वो डैम क्षेत्र के सरकारी भूमि को चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन देने तथा उक्त स्थल में चहारदीवारी निर्माण व रिजॉर्ट के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लाधना डैम जिले का महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है साथ ही यह जिला मुख्यालय से काफी नजदीक है।
डैम के विकास होने से पर्यटकों के संख्या में काफी इजाफा होगा। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोटर बोट एवं साधारण बोट संचालन करने, साथ ही कुछ साधारण बोट को सिकारा बोट में कन्वर्ट करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त डैम क्षेत्र में विंटर सीजन में 2 महीने के लिए विंटर कैंप के आयोजन के लिए एजेंसी चिन्हित करने का निर्देश दिया। वहीं लाधना डैम स्थित पार्क के बेहतर संचालन एवं रखरखाव के लिए पर्वत विहार के तर्ज पर आउटसोर्सिंग के माध्यम अनुभवी एजेंसी/संस्था को लीज पर देने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
साथ ही पार्क की सुरक्षा के लिए ड्रेस कोड एवं आईडी कार्ड के साथ गार्ड्स को अपॉइंट करने का निर्देश दिया। वहीं डीवीसी से हिल एरिया एवं आइलैंड के लिए एनओसी प्राप्त करने का निर्देश दिया तथा हिल एरिया एवं पार्क के अंदर शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, पर्यटन विशेषज्ञ सूरज गुप्ता, सुशील कुमार एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
