पलामू: लोक आस्था के महापर्व के मद्देनज़र उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने गुरुवार को छठ पर्व के पूर्व साफ सफाई एवं व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त शशि रंजन के द्वारा अमानत नदी छठ घाट एवं चेयरमैन छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त के साथ मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक के साथ निगम के स्वच्छता दल मौजूद रहे. उपायुक्त ने सफाई कार्य एवं निगम के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए और बेहतर तरीके से सफाई का कार्य करने एवं रास्ते को समतलीकरण करने के साथ साथ भीड़ वाले छठ घाट पर पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए वाहनों के पार्किंग के लिए मैदान तैयार करने का निर्देश दिया.
व्यापक तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी
वहीं उपायुक्त ने प्रमुख छठ घाट पर स्वागत गेट, वस्त्र बदलने के किया अस्थाई कक्ष बनाने का निदेश दिया. वहीं नगर आयुक्त सह प्रशासक जावेद हुसैन ने निगम के द्वारा किये जा रहे व्यवस्थाओ के बारे में उपायुक्त को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि पूर्व से प्राप्त निदेश के अनुरूप कार्य किया जा रहा है एवं दीपावली के उपरांत अंतिम चरण की सफाई कार्य के साथ व्यापक तैयारियां भी पूरी कर ली जाएगी जिसके लिए पदाधिकारी को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गयी है. इस वर्ष पहले से बेहतर व्यवस्था और बेहतर छठ घाट श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया जाएगा. उपायुक्त ने विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी को आवश्यक निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:झारखंड आंदोलनकारियों को राजकीय सम्मान से सम्मानित करने की मांग