Patna : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर दो EPIC नंबर होने के आरोप पर अब उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को करारा जवाब दिया है। रविवार दोपहर प्रेस वार्ता में विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव के आरोप पूरी तरह झूठे हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। विजय सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि झूठ की बुनियाद पर राजनीति करने वालों को जनता हर बार जवाब देती है… जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव जी ने मुझ पर दो EPIC नंबर रखने का आरोप लगाया है। साफ कर दूं कि मैं हमेशा एक ही जगह से वोट करता आया हूं और करूंगा। उन्होंने बताया कि पहले उनका और उनके परिवार का नाम पटना की वोटर लिस्ट में दर्ज था। अप्रैल 2024 में उन्होंने अपना नाम लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में जुड़वाने और पटना से हटाने के लिए फॉर्म भरा था। इसके सबूत उनके पास मौजूद हैं। लेकिन किसी कारण से नाम पटना से हट नहीं पाया। इसके लिए उन्होंने बीएलओ को लिखित आवेदन भी दिया था, जिसकी रसीद उनके पास है। उनका डिलीशन फॉर्म रिजेक्ट हो गया, लेकिन वह केवल लखीसराय से ही वोट करते हैं और पिछली बार भी वहीं से मतदान किया था।
झूठ की बुनियाद पर राजनीति करने वालों को जनता हर बार जवाब देती है…
जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव जी ने मुझ पर दो EPIC नंबर रखने का आरोप लगाया है। साफ कर दूं कि मैं हमेशा एक ही जगह से वोट करता आया हूं और करूंगा।
पहले मेरा और मेरे पूरे परिवार का नाम पटना में था। अप्रैल 2024 में… pic.twitter.com/QNAcZ4YmXa
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) August 10, 2025
उन्होंने कहा कि उम्र संशोधन के लिए भी उन्होंने पहले ही आवेदन किया था। फिलहाल चुनाव आयोग संशोधन की प्रक्रिया चला रहा है और कई नाम काटे जा रहे हैं। अभी फाइनल सूची जारी नहीं हुई है और उनका नाम काटने की प्रक्रिया में है। डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करती है। विपक्ष झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि वह “फ्रॉडिज्म” कर जनता को गुमराह करते हैं। साथ ही कहा कि हल्की राजनीति से राजनीति की विश्वसनीयता घटती है।
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “पहले पटना में मेरे पूरे परिवार का नाम था। अप्रैल 2024 में मैंने अपना नाम लखीसराय विधानसभा में जोड़ने के लिए आवेदन किया। यहां से विलोपित करने का भी फॉर्म भरा था। उस समय का प्रमाण मेरे पास है। किसी कारण से नाम नहीं हटा… https://t.co/EriVcVqcmR pic.twitter.com/r8nrnuZmJy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
Also Read : “डिप्टी सीएम के पास दो EPIC नंबर”, विजय सिन्हा पर तेजस्वी ने लगाया बड़ा आरोप