Ranchi : झारखंड में अपराधियों द्वारा पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और गोलियां मंगाने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार और पुलिस खुफिया एजेंसी की नाकामी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं पुलिस और खुफिया तंत्र की विफलता को उजागर करती हैं।
मरांडी ने कहा कि हथियार पंजाब के मोगा से होते हुए भारत में प्रवेश कर रहे हैं और इन्हें रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में रंगदारी वसूली के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में व्यवसायी वर्ग लगातार डर और आतंक के माहौल में जी रहा है। धनबाद में छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े प्रतिष्ठानों तक से खुलेआम रंगदारी वसूली हो रही है।
रांची में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और गोलियां मंगा कर अपराध किए जा रहे हैं। ये हथियार पंजाब के मोगा के रास्ते भारत लाए जा रहे हैं। इन हथियारों का इस्तेमाल रांची समेत देश के कई हिस्सों में बड़े कारोबारियों, पूंजीपतियों और व्यवसायियों को डराकर रंगदारी वसूली के लिए किया जा…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 23, 2025
उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि या तो पुलिस को इस गिरोह की जानकारी नहीं थी या फिर कुछ पुलिस अधिकारी इस गिरोह को संरक्षण दे रहे हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस डीजीपी का मुख्य उद्देश्य ही वसूली करना हो, उसकी संलिप्तता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस गंभीर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।
Also Read : नवविवाहिता का श’व कुएं से बरामद, ससुराल वाले फरार