Jamshedpur: जमशेदपुर के डिमना रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के बाहर पार्किंग को लेकर एक विवाद में डिलीवरी बॉय रवि महतो की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना में रवि गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मामले की शिकायत उलीडीह थाने में दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई से इनकार किया।
रवि महतो ने बताया कि वह बिलिंकीट से एक ऑर्डर लेकर विशाल मेगा मार्ट की बिल्डिंग में गया था। पार्किंग की सुविधा न होने के कारण उसने अपनी गाड़ी को दुकान के सामने खड़ा किया। जब वह पांचवे तल्ले में ऑर्डर डिलीवर करने के बाद लिफ्ट से नीचे आ रहा था, तो उसने देखा कि विशाल मेगा मार्ट का मैनेजर और उसके कर्मचारी उसकी गाड़ी का टायर की हवा खोल रहे थे।
रवि ने इसका विरोध किया, जिसके बाद मैनेजर और उसके कर्मचारियों ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। गंभीर चोटों के साथ रवि ने घटना की जानकारी उलीडीह थाने में दी, लेकिन पुलिस ने विशाल मेगा मार्ट के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया।
पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह के हस्तक्षेप के बाद, स्थानीय थानेदार को मामले की जानकारी दी गई और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
Also read:जमशेदपुर के नामदा बस्ती में महिला की संदिग्ध मौ’त के बाद फरार पति हुआ गिरफ्तार…