New Delhi : राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में हल्की गिरावट आई है, लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक, शनिवार सुबह एवरेज AQI 359 रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, कुछ इलाकों में जहरीली धुंध की परत छाई रही और वहां AQI 400 पार भी पहुंच गया, जिससे हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में मानी जा रही है। लगातार बने स्मॉग की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में AQI 420, अशोक विहार में 403, बवाना में 414, द्वारका में 389, जहांगीरपुरी में 417 और वजीरपुर में 427 रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह मुंडका 414, रोहिणी 412 और पंजाबी बाग में 370 AQI दर्ज किया गया।
एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी हवा खराब बनी हुई है। गाजियाबाद में लोनी इलाके में AQI 450, संजय नगर में 417 और इंदिरापुर में 394 रहा। नोएडा के सेक्टर 125 में 429, सेक्टर 1 में 394 और सेक्टर 62 में 340 AQI रिकॉर्ड हुआ। गुरुग्राम में एनआईएसई ग्वाल पहाड़ी में 316, सेक्टर 51 में 317 और टेरी ग्राम में 216 AQI दर्ज किया गया। फरीदाबाद में सेक्टर 30 में 224, न्यू इंडस्ट्रियल टाउन में 293 और सेक्टर 11 में 199 AQI रही।

शुक्रवार को दिल्ली में एवरेज AQI 364 रिकॉर्ड किया गया था, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि, बृहस्पतिवार के मुकाबले इसमें कुछ सुधार देखा गया। CPCB का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं होगा और सोमवार तक राजधानी और एनसीआर के कई हिस्सों में हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में ही बनी रहेगी।
इससे सांस और आंखों की समस्याओं से जूझ रहे लोग अब भी राहत की उम्मीद नहीं कर सकते। विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए।
Also Read : पूर्व मध्य रेल की अक्टूबर में उठाई गई नई पहल का असर अब दिख रहा है

