DC vs SRH : IPL 2025 के 55वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 7:30 बजे शुरू होगा. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी इस समय अक्षर पटेल के हाथों में है और टीम ने अब तक 10 में से 6 मैच जीते हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल की है और वर्तमान में प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स के पास इस समय 12 अंक हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास सिर्फ 6 अंक हैं. इस मुकाबले में दिल्ली की टीम प्लेऑफ के लिए एक और कदम बढ़ाने की कोशिश करेगी, जबकि हैदराबाद को अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है.
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच को बैलेंस पिच के रूप में जाना जाता है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए समान रूप से मददगार होती है. हालांकि, पिच के रिकॉर्ड के अनुसार बल्लेबाजी थोड़ी आसान रही है. तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मुश्किल होती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, गेंदबाजों को आसानी मिलती है. पहली पारी में औसत स्कोर 163 रन है. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब तक IPL में दोनों टीमों के बीच 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 13 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मैचों में बाजी मारी है. हालांकि, पिछले 5 मैचों में दिल्ली ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि हैदराबाद को 2 जीत मिली है. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बहुत अहम साबित होगा, खासकर दिल्ली के लिए, जो प्लेऑफ की दिशा में एक और कदम बढ़ाना चाहेगी.
वेदर रिपोर्ट
मौसम की स्थिति के लिहाज से आज के मैच में किसी तरह की परेशानी की उम्मीद नहीं है. दिनभर गर्मी रहेगी, लेकिन शाम तक तापमान में गिरावट आ जाएगी. ओस का प्रभाव भी ज्यादा नहीं होगा, जिससे दोनों टीमें मैच में पूरा फायदा उठा सकती हैं. दर्शकों को एक रोमांचक और पूरी तरह से खेले गए मैच की उम्मीद करनी चाहिए.
संभावित Playing 11
दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, फाफ डु प्लेसिस, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, करुण नायर, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर : आशुतोष शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, ईशान किशन, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी.
इम्पैक्ट प्लेयर : ट्रेविस हेड.
Also Read : इवेंट के नाम पर धोखा, लड़कियों को जबरन दूसरी जगह ले जाने का आरोप