New Delhi : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी शुक्रवार को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति की उच्च स्तरीय समीक्षा की. यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया. बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी मौजूद रहे. अधिकारियों ने उभरते सुरक्षा परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा की और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया.
मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने बीते दो दिनों में जम्मू, पठानकोट, उधमपुर समेत देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 15 शहरों में स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. इनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं. भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर इन हमलों को प्रभावी रूप से विफल कर दिया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है.
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया, “हमारे सुरक्षा बलों ने समय रहते कार्रवाई करते हुए दुश्मन के ड्रोन और मिसाइलों को निष्क्रिय कर दिया. पाकिस्तान की यह दुस्साहसिक कार्रवाई हमारे उच्च सतर्कता के सामने विफल रही.” इस घटनाक्रम के बाद भारत की सैन्य तैयारियों और निगरानी क्षमताओं की फिर से पुष्टि हुई है. राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा समीक्षा में यह सुनिश्चित किया गया कि भविष्य में ऐसे किसी भी खतरे से निपटने के लिए सभी बल सतर्क और तैयार हैं.
Also Read : उत्तराखंड के तीर्थ नगरी हरिद्वार में भी हाई अलर्ट
Also Read : बस और स्कूटी की टक्कर में युवक की मौ’त