
Jamshedpur: जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र स्थित डिमना झील में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। कारपेंटर का काम करने वाले 10 दोस्त झील घूमने पहुंचे थे। इनमें से 6 युवक नहाने के लिए पानी में उतरे। गिरिडीह निवासी 21 वर्षीय कृष्णा राणा सबसे आख़िर में झील में उतरा और कुछ ही देर बाद डूबने लगा।
साथियों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने से नाकाम रहे। घबराकर सभी बाहर निकले और तुरंत पुलिस को सूचना दी। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद राहत-बचाव शुरू करने के बजाय केवल औपचारिक पूछताछ में जुटी रही।
काफी देर बाद स्थानीय मछुआरे वहां पहुंचे और उन्होंने कृष्णा राणा को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में डिमना झील में कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। न तो लाइफगार्ड की व्यवस्था है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। स्थानीय लोग बार-बार सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर चुके हैं, लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया।
इस हादसे ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है और लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अब ज़रूरत है कि तत्काल प्रभाव से सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।