Ranchi : रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित लाइट हाउस प्रोजेक्ट सोसाइटी में एक युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़ित अभिनव राज ने इस संबंध में पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि वह 28 अप्रैल को अपने दोस्त के फ्लैट पर गया हुआ था। उसका फ्लैट धुर्वा के सेक्टर टू के लाइट हाउस प्रोजेक्ट के पास है। शाम के समय अचानक नीचे से कॉल आने पर जब वह नीचे गया तो देखा कि वहां दो गाड़ियां- एक काली स्कॉर्पियो और एक लाल स्विफ्ट—खड़ी थी। दोनों गाड़ियों में करीब 10-12 लड़के सवार थे।
पीड़ित युवक के अनुसार, उनमें से दो-तीन युवकों को वह नाम से जानता है, जिनमें अभिषेक कुमार, आरोहण मंडल, ज्ञानेंद्र दुबे और अयान शामिल हैं। सभी आरोपी अमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं। इन सभी ने मिलकर उसे जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।
पीड़ित ने दावा किया कि हमलावरों में से एक-दो के पास हथियार भी थे, जिन्हें उसने झगड़े के दौरान देखा। घटना सोसाइटी के भीतर हुई, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पीड़ित ने फुटेज की मांग की, लेकिन सोसाइटी के सचिव कमलेश ने सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
Also Read : CM हेमंत सोरेन 31 जुलाई को लौटेंगे झारखंड, राष्ट्रपति का देवघर में करेंगे स्वागत