Ranchi : रांची जिले में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीओ, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सहित कई वरीय अधिकारी शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण करने निकले। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और पंडालों की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उपायुक्त ने आयोजन समितियों से अपील की कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखें।
एसएसपी चंदन सिन्हा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले पंडालों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। वहीं, ट्रैफिक पुलिस को वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। अधिकारियों ने साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था का भी जायजा लिया और बिजली विभाग को बिना अनुमति तारों के जोड़ने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें तथा किसी भी असामाजिक तत्व या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। रांची जिला प्रशासन का कहना है कि इस बार दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भव्य रूप से संपन्न हो सके, इसके लिए सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।
Also Read : बोकारो में जंगली हाथियों का उत्पात, घर और फसलें बर्बाद, ग्रामीणों ने छत पर चढ़कर बचाई जान