Ranchi : राजधानी में बाइकर्स गैंग ने एक बार फिर से छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार की दोपहर करीब पौने दो बजे वृद्ध व्यक्ति फिलमोन बा को निशाना बनाया है। बाइकर्स सवार दो अपराधी ने पैसों (1.13 लाख) से भरा बैग छिनकर अल्बर्ट एक्का चौक की ओर भागा। पीड़ित कोकर ब्रांच से पैसों की निकासी कर पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था। घटना के बाद लालपुर पुलिस ने मामले की तहकीकात करना शुरु कर दिया है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
दोपहर बजे तक शहर में चल रहा था चेकिंग अभियान
बताया जा रहा है कि राजधानी की सड़कों पर दोपहर एक बजे तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। वहीं, करीब डेढ़ बजे वृद्ध व्यक्ति कोकर ब्रांच से 1.13 लाख निकाल कर पंजाब नेशनल बैंक जा रहे थे। लालपुर चौक से आगे अल्बर्ट एक्का चौक की ओर बढ़े की पीछे से बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे। लालपुर थाना से आगे पैसों से भरा बैग छिनकर भाग गए। इसके बाद वृद्ध व्यक्ति ने शोर मचाया तो मामले की जानकारी लालपुर पुलिस को मिली। फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की।
Also Read : रांची मौसम केंद्र में आयोजित हुआ इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का कर्टेन रेजर कार्यक्रम

Also Read : सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश: कॉमेडियन दिव्यांगों की सफलता की कहानियों को पेश करें
Also Read : वर्षगांठ उत्सव से पहले मुख्य सचिव ने की CM से मुलाक़ात, दिया आमंत्रण
Also Read : सातवें दिन भी नहीं टूटी हड़ताल: जामताड़ा में आजीविका कर्मियों का काम पूरी तरह ठप
Also Read : परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का की जीवनी पर फिल्म, शूटिंग शुरू होगी 27 दिसंबर से

