Johar Live Desk : उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य D.El.Ed (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया 24 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 24 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
स्नातक अर्हता पर विवाद :
D.El.Ed में प्रवेश के लिए मूल रूप से स्नातक अर्हता जरूरी है। हालांकि, हाईकोर्ट ने इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के निर्देश दिए थे। सरकार ने इसका विरोध किया और अपील की। डबल बेंच ने स्नातक अर्हता वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश आदेश को सही ठहराया, जिससे प्रवेश प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई।
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क :
अभ्यर्थी 16 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके बाद 18 दिसंबर 2025 तक आवेदन का प्रिंटआउट लेना अनिवार्य होगा। पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी अभ्यर्थियों से समय पर आवेदन पूरा करने का निर्देश दिया है।

स्टेट रैंक और संस्थान विकल्प :
ऑनलाइन आवेदन के बाद 23 दिसंबर 2025 को स्टेट रैंक जारी की जाएगी। रैंक वर्ग और श्रेणी के आधार पर तय होगी। इसके बाद अभ्यर्थियों से तीन चक्रों में संस्थान विकल्प लिए जाएंगे और एनआईसी लखनऊ ऑनलाइन माध्यम से सीट आवंटन करेगा।
काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया :
सभी अभिलेखों की जांच और सत्यापन के बाद दो चरणों में काउंसलिंग कराई जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया 16 फरवरी 2026 तक पूरी हो जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां :
- ऑनलाइन पंजीकरण : 24 नवंबर – 15 दिसंबर 2025
- ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 16 दिसंबर 2025
- आवेदन प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि : 18 दिसंबर 2025
- स्टेट रैंक प्रकाशन : 23 दिसंबर 2025
- प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण : 16 फरवरी 2026
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर सभी चरण पूरे करें, ताकि कोई कठिनाई या विलंब न हो।
Also Read : खतरनाक हादसा : दो हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर

