Pakur: पाकुड़ जिले में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर दिखाई देने लगा है। पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश और तेज़ हवाओं ने जनजीवन और खेती दोनों को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि तूफान झारखंड के कई हिस्सों में हल्का से मध्यम प्रभाव डाल सकता है।
तेज़ हवा और बारिश के कारण किसानों की मेहनत बेकार हो गई। कई जगह धान की फसलें गिर गई हैं, जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता साफ़ झलक रही है। धान की कटाई अगले सप्ताह शुरू होने वाली थी, लेकिन अचानक आए तूफान ने उनकी योजना पर असर डाला।
धान के अलावा सरसों की फसल भी प्रभावित हुई है। हवा के झोंकों से सरसों के पौधे झुक गए हैं, जिससे उपज पर नकारात्मक असर पड़ने की संभावना है।

Also read: डुमरी विधायक जयराम महतो ने पूरा किया वादा, नर्सिंग छात्रा की मदद कर पेश की मिसाल…

