Chaibasa : जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में साइबर अपराध की पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि शादी डॉट कॉम पोर्टल के माध्यम से एक शातिर साइबर अपराधी ने उसका मोबाइल नंबर हासिल किया और खुद को धनबाद कोर्ट का पेशकार बताकर व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर उसका आपत्तिजनक वीडियो और फोटो तैयार कर लिया।
अभियुक्त की पहचान सौरभ गुप्ता उर्फ नंदन कुमार (25) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में थाना गोमिया, जिला बोकारो में रह रहा था।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार आरोपित ने पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए करीब दो लाख रुपये की ठगी की। पीड़िता ने 21 नवंबर 2025 को जगन्नाथपुर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले में एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ राफेल मुर्मू के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। तकनीकी शाखा की मदद से आरोपित का लोकेशन ट्रेस कर टीम ने बोकारो जिले के कथारा ओपी क्षेत्र से सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान उसके मोबाइल फोन से नकली पहचान पत्र, कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो, बड़ी संख्या में क्यू कोड और ऑनलाइन लेनदेन का रिकॉर्ड बरामद किया गया। पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो, फोटो और पैसे लेन-देन का विवरण भी उसके फोन से मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।
शनिवार को एसडीपीओ राफेल मुर्मू ने कहा कि आम किसी भी तरह की साइबर ठगी या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत जिला साइबर कंट्रोल रूम, टोल फ्री नंबर 1930 या 112 पर संपर्क करें और किसी अपरिचित व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करें।
छापेमारी दल में जगन्नाथपुर थाना और तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी शामिल थे।

