Johar Live Desk : मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेताओं दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के कोच्चि स्थित घरों पर मंगलवार को कस्टम विभाग ने छापा मारा। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन नुमखोर’ के तहत भूटान से अवैध रूप से 100 से ज्यादा प्रीमियम वाहनों के आयात के मामले में की गई।
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, भूटान से सेकंड-हैंड SUV कारें बिना टैक्स चुकाए भारत लाई गईं और केरल में कारोबारियों व फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को बेची गईं। इस मामले में कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड, मलप्पुरम, कुट्टिप्पुरम और त्रिशूर समेत 20 से ज्यादा जगहों पर जांच की गई।
सूत्रों ने बताया कि इन वाहनों को सड़क या कंटेनर के जरिए सीमा राज्यों तक लाया जाता था। फिर फर्जी दस्तावेजों के साथ हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में रजिस्टर कर केरल में ऊंची कीमतों पर बेचा जाता था। रैकेट में सेकंड-हैंड वाहन डीलर, एजेंट और मिडिलमैन शामिल हैं, हालांकि सेलिब्रिटी सीधे तौर पर इसमें शामिल नहीं हो सकते।

दुलकर और पृथ्वीराज का फिल्मी सफर
दुलकर सलमान, मशहूर अभिनेता मामूट्टी के बेटे, ने 2012 में ‘उस्ताद होटल’ से डेब्यू किया। उनकी प्रमुख फिल्में ‘ओके कनमनी’, ‘महानति’, ‘कुरुप’, ‘सीता रामम’ और ‘लोका चैप्टर: 1 चंद्रा’ हैं। उनकी अगली फिल्म ‘आई एम गेम’ है। वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिनेता-निर्देशक सुकुमारन के बेटे, ने ‘वास्तवम’ से डेब्यू किया। उनकी फेमस फिल्मों में ‘क्लासमेट्स’, ‘मुंबई पुलिस’, ‘एन्नु निंटे मोइदीन’, ‘एज्रा’, ‘9’ और ‘जन गण मन’ शामिल हैं। उनकी अगली फिल्म ‘विलायत बुद्धा’ है।
Also Read : ICC ने USA क्रिकेट पर लगाया बैन… जानें वजह