Deoghar : सावन के पवित्र महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम में कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को सुबह से ही भक्तों का सैलाब मंदिर पहुंचने लगा। ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय भोलेनाथ’ के नारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।
शनिवार तड़के 4:30 बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए, जिसके बाद शिवभक्त जलाभिषेक के लिए लाइन में लग गए। मौसम साफ है, लेकिन धूप के बावजूद श्रद्धालु पूरे जोश के साथ पूजा में लगे हैं। जिला प्रशासन ने जगह-जगह पानी और फव्वारे की व्यवस्था की है ताकि कांवरियों को राहत मिल सके।
शुक्रवार को करीब 1.66 लाख श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया, जबकि शनिवार को भी लगभग डेढ़ लाख भक्तों के जलाभिषेक की संभावना है। बंगाल और बिहार से आने वाले भक्तों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है।
वरिष्ठ पुजारी गणेश शृंगारी के मुताबिक, लोग शनिवार को इसलिए भी आते हैं ताकि रविवार और सोमवार की भारी भीड़ से बच सकें। श्रद्धालुओं का कहना है कि भीड़ के बावजूद उनकी आस्था और भक्ति में कोई कमी नहीं है।
जिला प्रशासन ने सूचना केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र और रुकने की सुविधाएं मुहैया करवाई हैं। वहीं, मंदिर प्रबंधन और सामाजिक संगठनों ने भी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने में सहयोग दिया है। कांवरियों को दवा, पानी, जूस और शरबत जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। दूसरे सोमवार को तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा और व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।
Also Read : चतरा में फायरिंग और आगजनी की जिम्मेदारी ली कुख्यात राहुल दुबे ने, बोला- खोल दूंगा खोपड़ी