Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातू कोलियरी परिसर में बीती रात अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लगभग 6 की संख्या में आए अपराधियों ने कोलियरी में खड़ी दो गाड़ियों एक हाइवा और एक अन्य वाहन को आग के हवाले कर दिया। दोनों गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों को अपराधियों ने धमकी दी और फिर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। साथ ही अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों में इस तरह की यह तीसरी घटना है जिसमें गाड़ियों को जलाया गया है।
पुलिस ने क्षेत्र में काम कर रहे संवेदकों और कारोबारियों को आश्वासन दिया है कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी। साथ ही एसपी ने अपील की है कि यदि किसी को किसी तरह की धमकी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
Also Read : अज्ञात अपराधियों ने युवक पर चलाई गो’ली, हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस
Also Read : इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO ग्रेड 2 भर्ती 2025 के लिए आवेदन आज से शुरू… जानें पूरी डिटेल्स