Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मगध परियोजना अंतर्गत चढ़ता पहाड़ इलाके में बीती रात कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह ने एक हाईवा वाहन में आग लगा दी और अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पलामू रेंज के DIG नौशाद आलम ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि वारदात के समय लगभग 40 SISF जवान मौके पर मौजूद थे, जो पूरी तरह से हथियारों से लैस थे। बावजूद इसके किसी तरह की प्रतिरोधात्मक कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने इसे सुरक्षा व्यवस्था की सीधी विफलता करार दिया। DIG आलम ने इसे बेहद गंभीर लापरवाही बताया और कहा कि जिस टीम के पास बल और संसाधन थे, वह मूकदर्शक बनी रही। इसी कारण से संबंधित टीम लीडर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि बालूमाथ थाना से एक योग्य अधिकारी को मौके पर भेजा गया है, जो स्थिति की निगरानी और आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
DIG ने सख्त लहजे में कहा, “अब खामोश रहने का समय नहीं है, बल्कि ठोस जवाब देने का वक्त है। नक्सली गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा और हर स्तर पर सख्ती बरती जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों को यह स्पष्ट संदेश देना जरूरी है कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर नहीं है। हर चूक के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। DIG नौशाद आलम ने एसआईएसएफ के कमांडेंट से मोबाइल पर बातचीत कर जवानों को मानसिक रूप से मजबूत और सतर्क रखने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि केवल प्रशिक्षित और तैयार जवानों को ही मौके पर तैनात किया जाए और कमांडेंट स्वयं इसकी समीक्षा करें। यह घटना न केवल सुरक्षा बलों की सक्रियता पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि भविष्य की रणनीति और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है।
Also Read : साइबर क्रिमिनल्स को किडनैप कर मांगते थे फिरौती, दो चढ़े पुलिस के हत्थे