Bokaro: बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक पति-पत्नी की मौत हो गई। यह घटना गोविंद मार्केट के पास घटी, जहां संजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ घर से तर्पण करने के बाद निकले थे। बताया जा रहा है कि उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और बोकारो उपायुक्त को मौके पर बुलाने की मांग की। परिजनों ने यह स्पष्ट किया कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। उनका आरोप है कि ट्रक चालक ने ब्रेक नहीं लगाया, जबकि स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोकने की अपील की थी। लेकिन ट्रक चालक ने उन्हें अनदेखा कर बाइक सवार दंपति को सीधे अपनी चपेट में ले लिया।
परिजन अर्जुन प्रसाद सिंह ने कहा,
“हमने कई बार प्रशासन से सड़क चौड़ीकरण की मांग की थी। हमने अपनी जमीन भी चौड़ीकरण के लिए दे दी थी, लेकिन आज तक काम नहीं हुआ। अगर सड़क ठीक होती तो शायद यह दुर्घटना नहीं होती।”
बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया,
“हम सड़क जाम को जल्द से जल्द हटाने के प्रयास में हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
प्रदर्शनकारी यह भी मांग कर रहे हैं कि दोषी ट्रक चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और सड़क चौड़ीकरण कार्य जल्द पूरा किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।