
Saraikela: सरायकेला-खरसावां जिले की कपाली ओपी पुलिस ने तमुलिया स्थित आस्था वैली में चल रही अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब, निर्माण सामग्री, तीन वाहन, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए।
गुप्त सूचना के आधार पर 18 सितंबर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान अजय गोप उर्फ कन्हैया गोप को पुलिस ने नकली शराब की ढुलाई करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसकी स्कॉर्पियो, स्विफ्ट और इंडिगो कार से 585 बोतल नकली अंग्रेजी शराब और 60 लीटर पैकिंग के लिए तैयार शराब जब्त की गई।
आरोपी की निशानदेही पर किराये के डुप्लेक्स से मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ। वहां से नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्प्रिट, लेबल, झारखंड सरकार के मोनोग्राम, स्टीकर, बोतलें, ढक्कन और अन्य सामग्री बरामद हुई। तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा और पांच जिंदा गोली भी मिली।
जांच में पता चला कि आरोपी आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए नकली शराब तैयार कर जिले के विभिन्न होटल, ढाबों और दुकानों में सप्लाई करने की योजना बना रहा था। एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी पर विभिन्न धाराओं और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Also read:नीमडीह में नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार