Khagaria : खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र में निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को महिला सब इंस्पेक्टर सीमा कुमारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में एक चौकीदार वीरू पासवान को भी हिरासत में लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय निवासी अनिल कुमार शाह ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी कि सब इंस्पेक्टर सीमा कुमारी एक केस को निपटाने के बदले रिश्वत की मांग कर रही हैं। शिकायत की पुष्टि के लिए निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और जैसे ही सीमा कुमारी रिश्वत की राशि ले रही थीं, निगरानी की टीम ने छापेमारी कर उन्हें धर दबोचा।
इस कार्रवाई में सबसे पहले चौकीदार वीरू पासवान को पकड़ा गया, जिसके बाद महिला हेल्पलाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर सीमा कुमारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। निगरानी विभाग की टीम दोनों को पूछताछ के लिए पटना ले गई है। इस घटना के बाद खगड़िया पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
Also Read : Spotify ने बढ़ाए प्रीमियम प्लान्स के दाम, भारत समेत कई देशों में लागू होगी नई कीमतें
Also Read : भरनो में दीवार गिरने से महिला की मौ’त, बेटी घायल
Also Read : सड़क किनारे से लोगों ने खुद हटाया अतिक्रमण, अंचल प्रशासन ने दी थी चेतावनी
Also Read : Tesla ने भारत में बढ़ाया कदम, दिल्ली में खोलेगा दूसरा शोरूम