Jamshedpur : मजदूर दिवस के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में जनता दल की ओर से मजदूर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान असंगठित मजदूरों की बदहाल स्थिति और उनके शोषण पर गहरी चिंता जताई गई. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय और जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो शामिल हुए. जिसमें सरयू राय ने कहा देश में असंगठित मजदूरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और ठेकेदारी प्रणाली ने मजदूरों की सुरक्षा और अधिकारों को खत्म कर दिया है. साथ ही कहा मजदूरों के भाग्यविधाता ठेकेदार ही बन गए है.
इसी क्रम में सरयू राय ने आगे कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों का रवैया मजदूरों के प्रति बिल्कुल भी सहृदय नहीं है. मजदूरों की समस्याओं को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. संगठित मजदूरों को जहां पीएफ, ईएसआई और अन्य लाभ मिलते हैं, वहीं असंगठित मजदूर किसी भी तरह की सामाजिक सुरक्षा से वंचित हैं.जिसके बाद राज्यसभा सांसद और जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि असंगठित मजदूरों की स्थिति आए दिन बदतर होती जा रही है. आउटसोर्सिंग की व्यवस्था के चलते मजदूरी में भारी असमानता आ गई है और मजदूरों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं बचा है.विधायक सरयू राय और जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू के संबोधन के बाद सभी को एक-एक कर सम्मानित किया गया.
Also Read : ‘Modi bro… Meri Ammi ko shikaayat lagao gay?’, इंस्टाग्राम बैन पर पाक एक्टर का कमेंट वायरल
Also Read : फोन पर पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी ने ले ली अपनी जान…
Also Read : जाति जनगणना फैसले का आजसू ने किया स्वागत, कहा – ऐतिहासिक कदम
Also Read : मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को किया गया रिप्लेस, जानें क्यों