Jamshedpur: जमशेदपुर में लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में भारी जलजमाव और गंदगी फैल गई है। इसको लेकर बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और धरना दिया।
धरने का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने किया। उन्होंने बताया कि बारीडीह बस्ती, भोजपुर कॉलोनी, मिथिला कॉलोनी, नागाडुंगरी, भुइयाडीह, कान्हूभट्टा, शास्त्री नगर, मानगो के वैकुंठ नगर, रामनगर, श्यामनगर, संकोसाई और दाईगुट्टू जैसे इलाकों में भारी जलजमाव है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
कांग्रेस ने जेएनएसी से मांग की कि जलजमाव वाले इलाकों की सफाई की जाए, कचरा हटाया जाए कीचड़ पर ब्लीचिंग पाउडर और दवाओं का छिड़काव किया जाए और नालियों की सफाई नियमित रूप से हो।
धरना उस वक्त और तेज हो गया जब कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार से मिलने पहुंचा लेकिन उन्हें बाहर इंतजार करने को कहा गया। इसके विरोध में कांग्रेस नेता जमीन पर ही बैठकर धरना देने लगे। बाद में उप नगर आयुक्त पहुंचे और कांग्रेस नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया। उन्होंने जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि जनता की परेशानी बढ़ती जा रही है और सरकार की छवि खराब हो रही है। कांग्रेस ने साफ कहा कि अगर JNAC ने समय पर समाधान नहीं किया तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
धरने में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
Also read:शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बोले – भोगनाडीह की घटना भाजपा के षड्यंत्र का नतीजा…
Also read:चाईबासा में बस और हाईवा की हुई भीषण टक्कर, दर्जनों यात्री घायल…
Also read:10 साल बाद अदालत ने किया बरी , कहा: “I Love You” कहना यौन उत्पीड़न नहीं…