रांची: कैशकाण्ड में फंसे झारखण्ड कांग्रेस के तीन विधायकों के खिलाफ स्पीकर ट्रिब्यूनल में चल रहे दल बदल मामले में उन्होंने जवाब दाखिल करने के लिए आठ हफ्ते का समय मांगा है। आज इस मामले की ऑनलाइन हुई सुनवाई के दौरान उन तीनों विधायकों इरफ़ान अंसारी, नमन विक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप के वकीलों समय अवधि की मांग की। वकीलों ने दलील देते हुए कहा कि तीनों विधायक फिलहाल कोलकाता में हैं और उन्हें झारखण्ड आना होगा इसलिए यह समय दिया जाए।
तीनों विधायक कोलकाता में कैश के साथ पकड़े गये थे जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। उसके बाद पार्टी के विधायकों द्वारा उन तीनों के खिलाफ दल बदल का मामला दर्ज करने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को शिकायत की। उसी के आधार पर आलम ने स्पीकर से इस सम्बन्ध में कार्रवाई की मांग की थी। स्पीकर ने फिलहाल सुनवाई स्थगित कर दी और कहा कि अगली सुनवाई को लेकर बाद में सूचित किया जाएगा।