Ranchi : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने 10 जुलाई को विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यालय में होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी के. राजू करेंगे। बैठक को लेकर चर्चाएं तेज हैं। बीती कल कांग्रेस कोटे के चार मंत्रियों राधाकृष्ण किशोर, दीपिका पांडे सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और इरफान अंसारी ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के आवास पर एक बैठक की थी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जो 10 जुलाई की बैठक का एजेंडा तय करने में मदद करेगा।
बैठक में मुख्य रूप से PESA नियमावली की अधिसूचना जल्द जारी करने, नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण, और बीस सूत्री समितियों की सक्रियता पर जोर दिया गया। इसके अलावा, किसान कर्ज माफी, मनरेगा में केंद्र से फंड मिलने में हो रही परेशानी, स्वास्थ्य बीमा योजना, और RIMS अस्पताल के विस्तार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस के नेताओं ने विधानसभा चुनाव के समय किए गए वादों की प्रगति की भी समीक्षा की।
मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोशल मीडिया पर बताया कि बैठक प्रदेश के समग्र विकास और जनहित के मुद्दों पर केंद्रित रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों, किसानों, मजदूरों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों की आवाज़ उठाती रही है और आगे भी उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।
दिनांक : 07 जुलाई 2025 | रांची
झारखंड सरकार में कांग्रेस के चारों मंत्रियों की एक अहम बैठक मेरे आवास पर संपन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश जी के निर्देशानुसार यह बैठक प्रदेश के समग्र विकास और जनहित के अहम मुद्दों पर केंद्रित रही।
बैठक में इन मुख्य विषयों पर चर्चा… pic.twitter.com/pFaaKFaB7J— Radha Krishana Kishore (@radhakkofficial) July 8, 2025
Also Read : जमशेदपुर में छात्रों ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को घेरा, पढ़ाई बंद होने पर जताई नाराजगी
Also Read : हेल्थ चेक-अप क्यों है जरूरी? जानिए कब और कितनी बार कराना चाहिए