Patna : कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जाति जनगणना को लेकर एक बार फिर NDA पर निशाना साधा. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि जातिगत जनगणना अब वक्त की मांग बन चुकी है और कांग्रेस इसे सामाजिक न्याय के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में देखती है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके लिए जातिगत जनगणना सिर्फ वोट की राजनीति का एक उपकरण है, जबकि कांग्रेस इसे सामाजिक बदलाव के रूप में देखती है.
सुरजेवाला ने आगे कहा, “कांग्रेस का सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. भाजपा का DNA ही जातिगत जनगणना के खिलाफ है.” उन्होंने यह भी कहा कि जब आप जीवन में बदलाव की राजनीति करते हैं तो कभी उसे लागू नहीं कर पाते हैं. आतंकवाद के मुद्दे पर सुरजेवाला ने कहा, “हम सरकार के साथ हैं, लेकिन कुछ मंथन सरकार को करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. आतंकवाद का सिर कुचलना चाहिए और पाकिस्तान को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि वे कांप उठे.”
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 2011 की जातिगत जनगणना का जिक्र करते हुए बताया कि यह जनगणना एक X-ray की तरह है जो समाज की वास्तविक स्थिति को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए जातिगत जनगणना का उद्देश्य समाज में समानता और न्याय स्थापित करना है. “हमारा अगला कदम यह है कि जितनी आबादी, उतना हक के आधार पर सामाजिक न्याय और संसाधनों से परिपूर्ण करना,” उन्होंने कहा. सुरजेवाला ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को अपने जीवन का मिशन बना लिया है और 2011 में भाजपा और RSS के षड्यंत्र के चलते इसे कूड़ेदान में डाल दिया गया था. उनका आरोप था कि भाजपा और RSS का DNA ही दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के खिलाफ है.
PM मोदी द्वारा 2011 में जातिगत जनगणना को असंभव बताने का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने कहा, “मोदी जी ने संसद में लिखित जवाब में जातिगत जनगणना करवाने से इनकार किया था. बाद में उन्होंने कहा था कि जनगणना के साथ जाति का डेटा जमा करना प्रशासनिक तौर पर असंभव है.” सुरजेवाला ने बिहार की जातिगत जनगणना पर भी सवाल उठाया और कहा कि यह आधी-अधूरी जनगणना है, लेकिन इसके बावजूद बिहार सरकार ने इसे करवाने का साहस दिखाया. कांग्रेस नेता ने अंत में यह भी कहा कि राहुल गांधी के संघर्ष के कारण मोदी सरकार को झुकना पड़ा और अब जातिगत जनगणना की दिशा में कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.
Also Read : JMM ने जारी कर दी केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की लिस्ट… देखें