नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह के घर खुशियों का माहौल है. शुक्रवार रात को सोशल मीडिया पर आई रिपोर्ट्स के अनुसार, रितिका ने एक बेटे को जन्म दिया है. हालांकि, कपल ने अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये खबर सच है.
6 साल की हुई बेटी समायरा
रोहित और रितिका पहले से ही एक बेटी समायरा के माता-पिता हैं, जो 30 दिसंबर को 6 साल की हो जाएंगी. समायरा का जन्म 2018 में हुआ था. अब इस जोड़े के परिवार में एक नया सदस्य जुड़ गया है, जिससे उनका परिवार और भी खुशहाल हो गया है.
रोहित शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी

हालांकि, इस खुशखबरी की आधिकारिक घोषणा कपल की ओर से जल्द की जा सकती है, लेकिन इस खबर ने फैंस और साथी खिलाड़ियों के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के लिए यह समय और भी खास हो गया है, क्योंकि वे अपनी दूसरी संतान के जन्म के साथ-साथ क्रिकेट की दुनिया में भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं. फैंस और क्रिकेट प्रेमियों की ओर से रोहित और रितिका को ढेर सारी शुभकामनाएं दी जा रही हैं.

https://x.com/ImRitika45/status/1857578267831841107
Also Read: जालसाजों के चंगुल में फंसे Disha Patani के रिटायर्ड डीएसपी पापा, हो गया लाखों का फ्रॉड

