Bokaro : बोकारो जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों को निकटवर्ती प्राथमिक विद्यालयों में सह-स्थापना (Co-location) करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसी क्रम में बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
30 नवंबर तक संयुक्त सर्वे पूरा करें
डीडीसी ने निर्देश दिया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संयुक्त सर्वे का कार्य 30 नवंबर 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए महिला पर्यवेक्षिकाओं, शिक्षा विभाग के CRP तथा कनीय अभियंता की संयुक्त टीम का गठन करने का आदेश दिया गया है। सर्वे टीम का पर्यवेक्षण संबंधित क्षेत्र के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी करेंगे। साथ ही साप्ताहिक समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी।

सभी विभाग मिलकर करें समन्वय
डीडीसी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया, ताकि संयुक्त सर्वे सही तरीके से और निर्धारित समय पर पूरा हो सके। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की सह-स्थापना के लिए शहरी क्षेत्र में 500 मीटर, ग्रामीण क्षेत्र में 1 किलोमीटर और PVTG क्षेत्र में 500 मीटर की दूरी मान्य होगी। साथ ही निर्देश दिया कि सर्वे के दौरान विद्यालय का नाम केवल U-DISE डेटा के आधार पर ही दर्ज किया जाए।

उपलब्ध खाली कमरा आंगनबाड़ी को दिया जाए
डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने कहा कि यदि सर्वे के दौरान किसी विद्यालय के प्राचार्य या SMC की ओर से आपत्ति आती है, तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। अगर स्कूल में कोई कमरा खाली है, तो उसे आंगनबाड़ी केंद्र के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। किराए पर चल रहे आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति भी फॉर्मेट में दर्ज करने का निर्देश दिया गया। अंडर- कंस्ट्रक्शन आंगनबाड़ी केंद्रों को सही स्थान पर स्थानांतरित कर उन्हें हैंडओवर करने की बात भी कही गई। संयुक्त सर्वे टीम को जिला स्तर से विहित प्रपत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिस पर वास्तविक जानकारी दर्ज कर संयुक्त हस्ताक्षर के साथ रिपोर्ट जिला समाज कल्याण कार्यालय को सौंपी जाएगी।

बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल चौबे, सभी CDPO, JE, AE, CRP, BRP सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read : चाईबासा के जंगल में अवैध शराब फैक्ट्री ध्वस्त, 120 लीटर देसी शराब जब्त

