Simdega : सिमडेगा पुलिस कप्तान मो अर्शी ने “पुलिस मैन ऑफ द वीक” पुरस्कार की शुरुआत की है। इसका मकसद पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाना और उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित करना है। इस पुरस्कार के तहत हर सप्ताह जिले के उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा, जो ड्यूटी के प्रति निष्ठा, अनुशासन, बेहतर टर्न आउट और सकारात्मक सोच का प्रदर्शन करते हैं। इसी क्रम में इस सप्ताह 11 जुलाई 2025 को कुरडेग थाना गार्ड में तैनात आरक्षी संख्या 570 फगुआ मुंडा को “पुलिस मैन ऑफ द वीक” चुना गया है। उन्हें यह सम्मान उनकी उत्कृष्ट वर्दी पहनने की शैली (टर्न आउट), कर्तव्य के प्रति निष्ठा और सकारात्मक सोच के लिए दिया गया है।
आरक्षी फगुआ मुंडा अपनी ड्यूटी पूरी लगन और कुशलता के साथ निभाते हैं, जिससे अन्य पुलिसकर्मियों के लिए एक प्रेरणा बनते हैं। उनकी तस्वीर पूरे सप्ताह थाना और ओपी के सूचना पट पर लगाई जाएगी, जिससे अन्य पुलिसकर्मी भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरित हों। पुलिस कप्तान का यह प्रयास पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ावा देगा और उन्हें कर्तव्य के प्रति और अधिक समर्पित बनाएगा।
