Ranchi : भारत की युवा खिलाड़ी श्रेया कुमारी ने चीन में आयोजित 10वीं वर्ल्ड वुशु कुंग फू चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता 14 से 20 अक्टूबर तक आयोजित हुई, जिसमें कई देशों के अनुभवी खिलाड़ी शामिल थे। श्रेया ने अपने कौशल और मेहनत से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
श्रेया ने बताया कि प्रतियोगिता बहुत चुनौतीपूर्ण थी और चीन के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर तीसरा स्थान हासिल किया, जो उनके लिए गर्व की बात है।
साधारण परिवार से आने वाली श्रेया के पिता सुखदेव उरांव एक किसान हैं। श्रेया कहती हैं कि उनके पिता ने हर मुश्किल में उनका साथ दिया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि भारत में वुशु जैसे खेलों के लिए सुविधाएं सीमित हैं, लेकिन सही प्रशिक्षण और समर्थन मिलने पर देश इस खेल में कई पदक जीत सकता है।

श्रेया ने अपने कोच, परिवार और दोस्तों का धन्यवाद किया और बताया कि उनका अगला लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतना है। उनकी इस उपलब्धि से गांव और परिवार में खुशी की लहर है और आने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए यह प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
Also Read : गोपालगंज में निर्दलीय उम्मीदवार को मिला जन सुराज का समर्थन, प्रशांत किशोर ने किया ऐलान

