Giridih : जिले के सीसीएल सीपी साइडिंग से कोयला लेकर धनबाद जा रही मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा बरवाडीह के पास एक रेलवे ब्रिज के पास हुआ। दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
सीसीएल के सुरक्षा अधिकारी राज्यवर्धन ने बताया कि घटना के बाद से सीसीएल और रेलवे की संयुक्त टीम डिब्बों को फिर से पटरी पर लाने के प्रयास में जुटी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक पर यह हादसा हुआ है, उसकी हालत काफी खराब और जर्जर है। यही वजह मानी जा रही है कि दुर्घटना हुई। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले महीने भी इसी ट्रैक पर एक खाली मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया था, लेकिन इस बार ट्रेन कोयले से भरी हुई थी, जिससे स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई।

यह ट्रैक केवल सीसीएल के कोयला ढुलाई के लिए इस्तेमाल होता है, इसलिए आम रेल सेवाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। हालांकि, लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से ट्रैक की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
रेलवे और सीसीएल प्रशासन की ओर से ट्रैक की मरम्मत और जल्द से जल्द परिवहन व्यवस्था बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।