Patna : CM नीतीश कुमार ने सोमवार को ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (LNMI), पटना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक, टेक्निकल ब्लॉक, लैब, प्रशासनिक भवन और क्लास रूम सहित पूरे परिसर का गहन अवलोकन किया और संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
क्लासरूम में छात्र-छात्राओं से बातचीत के दौरान CM ने उन्हें प्रेरित करते हुए कहा, “आप सभी मेहनत से पढ़ाई करें और अपने लक्ष्यों को हासिल करें।” निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व संस्थान के निदेशक डॉ. एस. सिद्धार्थ, CM के सचिव कुमार रवि, पटना के SSP कार्तिकेय के. शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।
LNMI: पूर्वी भारत का अग्रणी प्रबंधन संस्थान
ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान की स्थापना 1973 में ‘बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनोमिक डेवलपमेंट’ के नाम से सामाजिक-आर्थिक विकास के क्षेत्र में शोध और प्रबंधन के उद्देश्य से की गई थी। वर्तमान में संस्थान स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के प्रोफेशनल कोर्स संचालित कर रहा है।
पिछले तीन वर्षों में संस्थान ने 90 प्रतिशत से अधिक प्लेसमेंट का लक्ष्य हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह संस्थान पूर्वी भारत में प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है और 2025 के टाइम्स बी-स्कूल सर्वे में शीर्ष 15 प्रबंधन संस्थानों में स्थान प्राप्त किया है। संस्थान बाजार और कॉरपोरेट जगत की जरूरतों को ध्यान में रखकर कोर्स संचालित करता है, जो कम फीस पर गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन और कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करता है।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सस्ती फीस
कम फीस के कारण समाज के कमजोर वर्गों के छात्र भी यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर कॉरपोरेट क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं। बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कई छात्र संस्थान में नामांकित हैं। संस्थान के सभी कोर्स AICTE से मान्यता प्राप्त हैं और यह आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना से संबद्ध है। संस्थान में एक सक्रिय स्टार्टअप सेल भी कार्यरत है, जो भावी उद्यमियों को प्रशिक्षण और उद्योग स्थापना के लिए सलाह प्रदान करता है।
Also Read : JJMP को तगड़ा झटका, दो सक्रिय उग्रवादी गिरफ्तार