Ranchi : झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने दादा सोना सोबरन मांझी और पिता शिबू सोरेन को याद किया। उन्होंने नेमरा की क्रांतिकारी और वीर भूमि को नमन करते हुए लिखा, “नेमरा की यह क्रांतिकारी और वीर भूमि, दादाजी की शहादत और बाबा के अथाह संघर्ष की गवाह है। यहां के जंगलों, नालों-नदियों और पहाड़ों ने क्रांति की उस हर गूंज को सुना है – हर कदम, हर बलिदान को संजोकर रखा है।”
नेमरा की यह क्रांतिकारी और वीर भूमि, दादाजी की शहादत और बाबा के अथाह संघर्ष की गवाह है। यहां के जंगलों, नालों-नदियों और पहाड़ों ने क्रांति की उस हर गूंज को सुना है – हर कदम, हर बलिदान को संजोकर रखा है।
नेमरा की इस क्रांतिकारी भूमि को शत-शत नमन करता हूँ।
वीर शहीद सोना सोबरन… pic.twitter.com/1KVWVTuIRl
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 7, 2025
CM सोरेन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “नेमरा की इस क्रांतिकारी भूमि को शत-शत नमन करता हूँ। वीर शहीद सोना सोबरन मांझी अमर रहें! झारखंड राज्य निर्माता वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!” इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने दादा सोना सोबरन मांझी की शहादत और पिता शिबू सोरेन के झारखंड आंदोलन में योगदान को याद करते हुए नेमरा की ऐतिहासिक और क्रांतिकारी विरासत को सम्मान दिया।
Also Read : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में BA LLB और LLB कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, इस दिन तक करें अप्लाई