Ranchi : CM हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित मेडिका मणिपाल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा से मुलाकात की और उनका स्वास्थ्य हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और treating doctors से उनकी तबीयत की जानकारी ली।
पद्मभूषण कड़िया मुंडा, जो कि खूंटी से 8 बार सांसद रह चुके हैं, की तबीयत सोमवार शाम को अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें नियमित जांच के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें भर्ती कर लिया गया।
उनका इलाज वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय मिश्रा की निगरानी में हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, एम्स दिल्ली में जो इलाज प्रक्रिया अपनाई गई थी, उसी आधार पर यहां भी इलाज जारी है।
डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि फिलहाल कड़िया मुंडा की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें दो दिन तक निगरानी में रखा जाएगा। चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें अभी विशेष देखभाल की जरूरत है।
Also Read : बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, काले कपड़ों में की जमकर नारेबाजी
Also Read : IRCTC घोटाला मामला : लालू यादव और परिवार समेत 14 आरोपियों पर आरोप तय करने की प्रक्रिया टली
Also Read : LLB प्रवेश परीक्षा के लिए 13 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन, कोल्हान यूनिवर्सिटी ने जारी की अधिसूचना