Ramgarh : झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने अपने पिता, पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म की विधि पूरी कर रहे है। रामगढ़ जिले के उनके पैतृक गांव नेमरा में पारंपरिक ‘तीन कर्म’ की रस्मों का पालन किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनकी माता रूपी सोरेन, छोटे भाई बसंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन, बहन अंजली सोरेन, भाभी सीता सोरेन समेत परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार मौजूद रहे। सभी ने पूरे विधि-विधान के साथ संस्कारों का निर्वहन किया।
CM हेमंत सोरेन ने अपने दादाजी वीर शहीद सोना सोबरन मांझी और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नमन करते हुए “अमर रहें” का उद्घोष किया और नेमरा की क्रांतिकारी धरती को प्रणाम किया। उन्होंने गांव की प्राकृतिक छटा के बीच ली गई अपनी एक तस्वीर भी साझा की।
इस बीच, नेमरा गांव में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। लगातार लोग मुख्यमंत्री से मिलकर शोक व्यक्त कर रहे हैं। रामगढ़ की डीसी फैज़ अक़ अहमद मुमताज़ और एसपी गांव में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। भीड़ को देखते हुए गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता भी गांव में डटे हुए हैं।
Also Read : गोली लगने से DSC जवान की मौ’त, एयरपोर्ट पर था तैनात
Also Read : पोटका में राज्य खाद्य निगम के गोदाम में मजदूर की दर्दनाक मौ’त, जानिए पूरा मामला…