Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन और उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन ने इंडियन पुलिस सर्विस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दिवाली मेला का उद्घाटन किया। इस मेले का आयोजन रांची के डोरंडा स्थित जैप-1 मैदान में किया गया है। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इप्सोवा कोई नया नाम नहीं है। यह संस्था लंबे समय से समाज के दबे-कुचले और वंचित लोगों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि इप्सोवा के सामाजिक कार्यों को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्होंने संस्था को उसके समाजसेवा के कार्यों के लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “पुलिस महकमा इस राज्य के लोगों की जान और माल की सुरक्षा के लिए समर्पित है, वहीं इप्सोवा पुलिस अधिकारियों के परिजनों द्वारा संचालित एक ऐसी संस्था है जो समाज के लिए संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। ऐसे मेलों के माध्यम से यह संस्था नए लक्ष्यों की ओर बढ़ने का प्रयास कर रही है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इप्सोवा अपने सभी लक्ष्यों को हासिल करेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति को अपने साथ खड़ा करने के लिए हमें सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर इप्सोवा मेले में भाग लेने आए सभी लोगों को मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं और बधाई दी। मौक् पर डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी प्रिया दुबे, इप्सोवा की अध्यक्ष शिखा गुप्ता और अन्य सदस्यगण भी मौजूद थे।

Also Read : घाटशिला उपचुनाव 2025: सोमेश सोरेन और बाबूलाल सोरेन कल दाखिल करेंगे नामांकन, CM भी रहेंगे मौजूद